तितली का संघर्ष
एक
बार एक आदमी को अपने garden में टहलते हुए किसी टहनी से लटकता हुआ एक
तितली का कोकून दिखाई पड़ा. अब हर रोज़ वो आदमी उसे देखने लगा , और एक दिन
उसने notice किया कि उस कोकून में एक छोटा सा छेद बन गया है. उस दिन वो
वहीँ बैठ गया और घंटो उसे
देखता रहा. उसने देखा की तितली उसखोल से बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रही
है , पर बहुत देर तक प्रयास करने के बाद भी वो उस छेद से नहीं निकल पायी ,
और फिर वो बिलकुल शांत हो गयी मानो उसने हार मान ली हो.
इसलिए
उस आदमी ने निश्चय किया कि वो उस तितली की मददकरेगा. उसने एक कैंची उठायी
और कोकून की opening को इतना बड़ा कर दिया की वोतितली आसानी से बाहर निकल
सके. और यही हुआ, तितली बिना किसी और संघर्ष के आसानी से बाहर निकल आई, पर
उसका शरीर सूजा हुआ था,और पंख सूखे हुए थे.
वो
आदमी तितली को ये सोच करदेखता रहा कि वो किसी भी वक़्त अपने पंख फैला कर
उड़ने लगेगी, पर ऐसा कुछ भीनहीं हुआ. इसके उलट बेचारी तितली कभी उड़ ही
नहीं पाई और उसे अपनी बाकी की ज़िन्दगी इधर-उधर घिसटते हुए बीतानी पड़ी.
वो
आदमी अपनी दया और जल्दबाजी में ये नहीं समझ पाया की दरअसल कोकून से निकलने
की प्रक्रिया को प्रकृति ने इतना कठिन इसलिए बनाया है ताकि ऐसा करने से
तितली के शरीर में मौजूद तरल उसके पंखों में पहुच सके और वो छेद से
बाहरनिकलते ही उड़ सके.
वास्तव
में कभी-कभी हमारे जीवन में संघर्ष ही वो चीज होती जिसकी हमें सचमुच
आवश्यकता होती है. यदि हम बिना किसी struggle के सब कुछ पाने लगे तो हम भी
एक अपंग के सामान हो जायेंगे. बिना परिश्रम और संघर्ष के हम कभी उतने मजबूत
नहीं बन सकते जितना हमारी क्षमता है. इसलिए जीवन में आने वाले कठिन पलों
को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखिये वो आपको कुछ ऐसा सीखा जायंगे जो आपकी
ज़िन्दगी की उड़ान को possible बना पायेंगे.
Life Is a Journey, in life sometimes we arrive at a bad situations and feel stuck, we don't know how to get out of those sticky situation so I started this blog to share useful information to motivate the stuck and to help them move on. Cause moving on is essential to be successful in life. You will find aspiring quotes, funny jokes, awesome and funny videos and photos, life improvement tips and tricks useful to motivate our self to successfully carry on the journey of our life.
No comments:
Post a Comment